Highlights
बिहार विधान सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उग्र रुप
Ranchi-बिहार विधान सभा में सीएम नीतीश कुमार और विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच लखीसराय हत्या मामले पर तीखी बहस हो गयी.
गुस्से में तमतमाते नीतीश कुमार ने अध्यक्ष की ओर देखते हुए कहा कि हमारी सरकार न किसी को फंसाती है और न ही किसी को बचाती है. अपराधी जो कोई भी होगा, कानून अपना काम करेगा, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की इस टिप्पणी से अपने आप को आहत महसूस कर रहे थें जिसमें विजय कुमार सिन्हा ने कहा था कि लखीसराय की घटना पर पुलिस खानापूर्ति कर रही है.
विधानसभा वाद-विवाद पर कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के पास संयम नहीं है. विधायिका पर प्रशासनिक तंत्र हावी है. यही कारण है कि यह स्थिति पैदा हो रही है.
कोई विवाद नहीं, बस थोड़ा सा कंफ्यूजन था- भाजपा
विधानसभा में हुए वाद-विवाद पर विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि दिक्कत यह है कि यहां मामले की सुनवाई और उस मामले में कार्रवाई जल्द नहीं होती. सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि कोई वाद-विवाद नहीं है. थोड़ा कंफ्यूजन हो गया था. अब सब नॉर्मल है.
इस मामले पर लोजपा का तंज
मुख्यमंत्री के इस उग्र रुप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोजपा प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा है कि ऐसा लगता है कि जल्द ही यह सरकार गिरने वाली है. जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के बीच विचारों का गठबंधन हुआ है लेकिन दोनों के दिल नहीं मिलते है.
सठिया गए हैं नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के बीच सदन में हुई बहस पर राजद के विधायक भाई वीरेंदर ने कहा की जिस तरीके से मुख्यमंत्री जी ने विधानसभा अध्यक्ष से बहस की लगता है मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार सठिया गए है. उनको तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
रिपोर्ट- शक्ति