मधुबनी : मधुबनी में जासूसी के शक में पुलिस ने एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मधवापुर थाना अंतर्गत एसएसबी के जवानों ने गांधी चौक पिलर संख्या 295/2 से चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. 39 वर्षीय चानी नागरिक जियो जेन शी नेपाल बॉर्डर से सटे मधुबनी के मधवापुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में घूम रहा था. इस दौरान शक होने पर सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों ने चीनी नागरिक को हिरासत में लेकर उसे मधवापुर थाने को सौंप दिया. जहां कांड संख्या 157/21 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. जांच में पता चला है कि चीन के फूजेन शहर का रहने वाला जियो जेन शी जरूरी कागजात और वीजा के बगैर ही पिलर नंबर 295 के पास भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसकर संदिग्ध हालत में घूम रहा था.
मधुबनी के हेडक्वार्टर डीएसपी प्रभाकर तिवारी से मिली जानकारी के मुताबिक मधवापुर थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित गांधी चौक के पास यह चीनी नागरिक संदिग्ध हालत में घूम रहा था. वहां ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इसे रोका और पूछताछ की जिसमें पता चला कि उसका नाम जियो जेन शी है और वो चीन के फूजेन शहर का रहने वाला है. उसने बताया कि वो बगैर वीजा ही भारत में घुस आया है.
पुलिस का कहना है कि चीनी नागरिक का इस तरह भारतीय सीमा में प्रवेश करने का मकसद क्या है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. मधवापुर पुलिस ने केस दर्ज कर चीनी नागरिक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं मामले की तहकीकात जारी है.