आखिर कानपुर को पीछे छोड़ मोतीहारी कैसे बना देश का सबसे प्रदूषित शहर

Motihari: सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी की गई प्रदूषित शहरों सूची में मोतिहारी पहले स्थान पर है. पूरे देश में 135 शहरों में मोतीहारी की हवा सबसे जहरीली बताई गई.

रिपोर्ट आते ही डीएम ने अधिकारियों को इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया है. इधर शहर के चर्चित चिकित्सक आशुतोष शरण ने भी अपनी चिंता व्यक्त करते हुए इससे निपटने के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा है.

आशुतोष शरण ने शहरवासियों को मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. मास्क लगाने से प्रदूषण के साथ ही कोविड से भी बचाव हो पाएगा.

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रिपोर्ट की जानकारी मिली है.अधिकारियों को इसकी समीक्षा करने का निर्देश दे दिया गया है. प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र की जांच भी तेज करने का निर्देश दिया गया है.  इसके साथ ही पराली जलाने वालों पर नजर रखने को कहा गया है.

यहां बता दें कि 0 से 50 के बीच का एयर क्वालिटी इंडेक्स का काफी बेहतर माना जाता है, जबकि मोतिहारी शहर का एयर इंडेक्स क्वालिटी 398 है, दूसरे स्थान पर हरियाणा का गुरुग्राम है. गुरुग्राम का एयर इंडेक्स क्वालिटी 395 है.

स्थानीय लोगों का मानना है कि मोतिहारी शहर को हिन्दुस्तान का सबसे प्रदूषित शहर बनाने में  नगर निगम का सबसे बड़ा योगदान है. स्वच्छता के प्रति निगम की जागरुकता का आलम यह है कि निगम कर्मी  शहर का कचरा एन.एच पर जमा कर उसमें आग लगाने को सफाई समझते है.

रिपोर्ट- बृजेश

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − four =