Sunday, July 27, 2025

Related Posts

स्कूलों को बंद रखना गरीब-गुरबा के खिलाफ राजनीतिक सत्ता की एक सुनियोजित साजिश- ज्यां द्रेज

Latehar-देश के जाने माने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने स्कूलों को नहीं खोले जाने पर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. ज्यां द्रेज ने कहा है कि स्कूलों का नहीं खोला जाना वंचितों के खिलाफ सरकार की एक सुनियोजित साजिश है. दरअसल शासक वर्ग चाहता ही नहीं कि गरीब-गुरबा के बच्चे पढ़ाई-लिखाई करें, उनकी जिंदगी में भी खुशहाली आए,

नहीं तो कारण क्या है कि जब मॉल से लेकर बाजार तक खुला है, क्रिकेट मैचों का आयोजन हो रहा है, शादियां हो रही, जलसे हो रहे हैं, मुख्यमंत्री स्टेडियम में  हजारों की लोगों से मिल रहे हैं. स्कूलों को बंद रखा गया है.

ज्यां द्रेज ने आरोप लगाया कि सरकार की सोच है कि यदि गरीबों के बच्चे पढ़ाई करेंगे तो मजदूरी कौन करेगा, उनकी सेवा कौन करेगा. अमीरों के बच्चे तो ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, उनके पास हर तरह की सुविधा है, लेकिन गरीब घरों के बच्चे कहां जाय, उनकी पढ़ाई लिखाई तो बंद पड़ी है.

बता दें कि ज्यां द्रेज मनरेगा योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे थे, उनकी टीम ने लातेहार जिला के मनिका प्रखंड में कई योजनाओं का जायजा लिया. जांच में कई चौंकानें वाले तथ्य सामने आए. ज्यां द्रेज ने दावा किया कि प्रखंड में  मनरेगा योजना में लूट मची हुई है. योजनाओं को कागजों पर निपटाया जा रहा है.

रिपोर्ट- गोपी कुमार सिंह 

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe