सीएम नीतीश ने मंत्री मुकेश सहनी को बर्खास्त करने की राज्यपाल से की सिफारिश

पटना : सीएम नीतीश ने मंत्री मुकेश सहनी को बर्खास्त करने की राज्यपाल से की सिफारिश- मंत्री

मुकेश सहनी के इस्तीफे की सिफारिश सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से की है.

उन्होंने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की सिफारिश राज्यपाल से की.

पिछले दिनों मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी के

तीनों विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ले ली है.

इसके साथ ही मुकेश सहनी के राजनीतिक करियर पर सवालिया निशान लगने लगा है.

बिहार विधान परिषद और बोचहां उपचुनाव में उम्मीदवारों के नाम का एलान होते

यह स्पष्ट हो गया की NDA में सबकुछ ठीक नहीं है.

बोचहां उपचुनाव में सहनी ने जब अपने उम्मीदवार की घोषणा की

तभी यह तय हो गया था कि मुकेश सहनी को कभी भी NDA से अलग किया जा सकता है.

ऐसे बढ़ी बीजेपी से दूरियां

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुकेश साहनी की पार्टी का शिरकत करना बीजेपी को रास नहीं आया, इसलिए बोचहा विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया. बीजेपी की उम्मीदवार बेबी कुमारी ने यहां पर्चा दाखिल किया. इसके बाद वीआईपी के उम्मीदवार के रूप में गीता देवी ने नामांकन दाखिल किया. इस घटना के बाद ही राजनीतिक सरगर्मियां शुरू हो गई थीं और वीआईपी के तीनों विधायकों ने पार्टी के उम्मीदवार के बजाए बीजेपी को समर्थ न देने का फैसला किया था.

यूपी विधानसभा चुनाव में उतारे थे उम्‍मीदवार

यूपी विधानसभा चुनाव के समय भी VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने 53 विधानसभा में अपने उम्मीदवार उतारकर सीधे-सीधे बीजेपी से टक्कर लेने लगे थे. उस भी कहा जा रहा था कि बीजेपी मुकेश सहनी को कभी माफ नहीं करेगी. कुछ ही महीने बाद सहनी के तीनों विधायक बीजेपी में शामिल हो गये. तीनों विधायकों के बीजेपी में शामिल होते ही राजद ने तंज कसते हुए कहा था कि सहनी को बीजेपी नहीं छोड़ेगी, अंततः तीनों बिधायक बीजेपी में शामिल हो गये और पार्टी में रह गये केवल मुकेश सहनी.

मुकेश सहनी की छुट्टी तय

राज्यपाल से सीएम की सिफारिश का मतलब साफ है कि मुकेश सहनी की छुट्टी तय है. वैसे भी मुकेश सहनी का कार्यकाल 3 महीने ही बचा हुआ है, इससे पहले ही सहनी की छुट्टी अब तय मानी जा रही है. मुकेश सहनी का राजनीतिक करियर काफी छोटी है पर उनकी निषाद समाज में अच्छी पकड़ है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 11 =