Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

कोरोना का कहर : पटना AIIMS में 14 वर्षीय लड़की समेत 3 की मौत

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज हो रही है. इन सबके बीच, बुधवार को पटना एम्स में 14 वर्षीय लड़की समेत तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी. वहीं, 21 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है.

एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में बुधवार को जगदेवपथ के 82 वर्षीय मिथलेश प्रसाद, सहरसा की 14 वर्षीय काजल कुमारी, फुलवारी के 72 वर्षीय नरेंद्र दुबे की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं पटना जिले में कोरोना की रफ्तार भले तेजी से बढ़ रही है, लेकिन कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.

बीते 24 घंटे के अंदर जहां पटना जिले में दो हजार का आंकड़ा पार करते हुए 2014 मरीज पॉजिटिव हुए हैं. इनमें सात साल के बच्चे से लेकर 72 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं. वहीं जिले में 24 घंटे के अंदर 1544 लोगों ने कोरोना को मात दी है़ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार 375 हो गयी है. पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 94.65 चल रहा है. पॉजिटिव मरीजों में 98 प्रतिशत मरीज होम क्वारेंटिन में इलाज करा रहे हैं.

इन सबके बीच, पटना जिले में एक दिन के अंदर 13 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच के आठ डॉक्टर शामिल हैं. इसके अलावा तीन आइजीआइएमएस और दो आइजीआइसी अस्पताल के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. तीनों अस्पताल मिलाकर कुल 18 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि, अस्पताल प्रबंधकों के अनुसार अधिकांश डॉक्टरों में कोविड के लक्षण नहीं मिले हैं. सभी होम क्वारेंटिन में हैं.

रिपोर्ट : शक्ति

राजधानी पटना में कॉल सेंटर के नाम पर साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe