बेगूसराय : बेगूसराय में धर्म संसद के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर डीएम ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया. भाकपा माले के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज मोदी और योगी के राज में धर्म संसद की आड़ में अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि खुलेआम धर्म संसद के नाम पर अल्पसंख्यकों को नरसंहार करने की धमकी दी जा रही है. यह सब मोदी और योगी के राज में सिर्फ हिंदुओं के वोट के लिए किया जा रहा है. इसी धर्म संसद के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. माले नेता चंद्र देव वर्मा ने कहा कि वोट की राजनीति के लिए धर्म संसद की आड़ में अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है, लेकिन भारत के लोग इनके चाल को समझ रही है और इसी के खिलाफ आज प्रतिरोध मार्च निकाला गया है. प्रदर्शन के दौरान कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट : सुमित