रांची : अशोक नगर में अपराधियों ने खेली खून की होली, बुजुर्ग महिला की चाकू से गोद कर हत्या
Highlights
रांची : अशोक नगर में अपराधियों ने खेली खून की होली, बुजुर्ग महिला की चाकू से गोद कर हत्या- राजधानी रांची
सहित पूरा देश एक तरफ जहां रंगों की होली खेल रहा है,
वहीं दूसरी तरफ वीवीआइपी इलाका अशोक नगर रोड नंबर 4 में खून की होली खेली गई.
अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की चाकू गोद कर हत्या कर दी.
हत्या क्यों हुई और इरादा क्या था इसकी तफ्तीश रांची पुलिस कर रही है.
रंगों के त्योहार होली के दिन 70 वर्षीय मालविका सिन्हा की
बेरहमी से अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. फर्श पर पड़े खून बेरहमी की तस्दीक कर रहे हैं. हत्या की वजह और अपराधियों की तलाश को लेकर रांची पुलिस छापेमारी कर रही है.
बुजुर्ग महिला पर चाकू से किये कई वार
रांची के पॉश इलाके अशोक नगर रोड के नंबर 4 में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है. 70 वर्षीय मालम्बिका अपने घर में नौकर के साथ अकेली थी. उसी दौरान दो की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों के द्वारा पहले घर पर प्रवेश किया, फिर पानी पीने के बाद बुजुर्ग महिला के शरीर पर चाकू से कई वार किए. मल्टीपल इंजरी होने की वजह से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पूछताछ के क्रम में नौकरानी ने बताया कि दो लोग घर पहुंचे थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. इस दौरान घर के दरवाजे को बंद कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलने पर अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.
सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही पुलिस
रांची के अशोक नगर में हुए घटना के बाद पूरे मामले की तफ्तीश जांच करने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम और एफएसएल को बुलाया गया. वही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है बुजुर्ग महिला की हत्या क्यों हुई और किसने घटना को अंजाम दिया इसकी तफ्तीश जारी है. लेकिन दिनदहाड़े हुई बुजुर्ग महिला की हत्या की घटना को अंजाम देने की खबर राजधानी में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते कई लोग मृत महिला के घर पहुंचे. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी गई. पुलिस ने बताया कि 70 वर्षीय मालम्बिका खून से लथपथ पड़ी थी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
चाकू के मिले कई निशान
मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला के शरीर पर चाकू से कई बार वार किया गया है. पुलिस की छानबीन के क्रम में यह बात सामने आई है कि घर से कुछ जरूरी कागजात गायब है. पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर जांच कर रही है. बहरहाल हत्या की वजह और हत्यारे की तलाश को लेकर पुलिस की तफ्तीश और छापेमारी जारी है. लेकिन इतना साफ है कि रंगों के त्योहार के दिन खेली गई खून की होली से पूरा इलाका सहम गया है.
रिपोर्ट : मुर्शिद आलम