Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Cyclone Jawad, Indian Railways : यात्रिगण कृपया ध्यान दें… तूफान के चलते रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, तुरंत चेक करें पूरी लिस्ट

हाजीपुर : बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र कुछ घंटों में चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ (Cyclone Jawad) का रूप ले लेगा. ऐसे में ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) ने चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad Alert) के अलर्ट के बीच यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर 3 और 4 दिसंबर के लिए 95 ट्रेनों को रद्द (95 Trains Cancelled) करने का निर्देश दिया है. वहीं पूर्व मध्य रेलवे से खुलने व गुजरने वाली 7 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी.

ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railways) द्वारा संचालित व इस क्षेत्र से गुजरने वाली अप-एंड-डाउन (Up and Down Trains) मिलाकर 95 ट्रेनों को 3 और 4 दिसंबर के लिए बाधित किया गया है.

भारी बारिश के चलते रेलवे ने उठाया कदम

अंडमान सागर के पास से जन्म लेने वाला चक्रवात इस बार बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ अरब सागर और हिंद महासागर को भी प्रभावित कर रहा है. ऐसे में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. बारिश से रेलवे ट्रैक पर जलजमाव हो सकता है. रेलवे की सिगनलिंग सेवा समेत दूसरे उपकरण प्रभावित हो सकते हैं. बिजली के पोल भी भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। यही वजह है कि रेलवे ने एहतियात के तौर पर तूफान प्रभावित रेल मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों को पहले ही रद्द कर दिया है.

ये है पूरी लिस्ट

list Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

list1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

  1. दिनांक 02.12.2021 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
  2. दिनांक 03.12.2021 को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22644 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस
  3. दिनांक 03.12.2021 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस
  4. दिनांक 03.12.2021 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस
  5. दिनांक 03.12.2021 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
  6. दिनांक 04.12.2021 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12815 पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस
  7. दिनांक 04.12.2021 को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस

list12 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

तूफान ने फिर से रोका ट्रेन का रास्ता

छह महीनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि जब तूफान ने ट्रेनों का रास्ता रोक दिया है. इससे पहले मई के महीने के अंतिम सप्ताह में चक्रवात ‘यास’ की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया था. ईस्ट कोस्ट रेलवे ने तूफान ‘जवाद’ के खतरे के मद्देनजर फिलहाल 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया. चक्रवात का असर गंभीर होने पर कुछ और ट्रेन भी रद्द हो सकती हैं.

रेलवे की नोटिस से वासेपुर के लोगों में आक्रोश, कहा- वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दिए तो होगा आंदोलन

Cyclone Jawad : कमजोड़ पड़ा चक्रवाती तूफान, झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe