जामताड़ा : जिले में खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर, तेल, शैंपू, हैंड वाश इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए. यहां के बाजारों में डुप्लीकेट सामान भरा पड़ा है. इस बात का खुलासा अनुसंधान ग्लोबल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट की टीम ने जामताड़ा थाना पुलिस के सहयोग से शहरी क्षेत्र अंतर्गत माहुल डंगाल मोहल्ले में एक घर में छापेमारी की. छापेमारी में भारी मात्रा में डुप्लीकेट कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है.
पुलिस और इन्वेस्टिगेशन टीम ने 4 गैलन नकली सेनीटाइजर बनाने का लिक्विड खाली बोतल, डेटॉल ब्रांड का पैकेजिंग स्पीकर घटिया क्वालिटी का चाय पत्ती, टाटा कंपनी का प्रीमियम और टाटा गोल्ड का पैकेजिंग रैपर, डाबर आंवला का डुप्लीकेट पैकेट, पंचिंग मशीन एल्केम कंपनी के सुमो तेल का डुप्लीकेट बोतल डब्बा और डब्बे के ऊपर चिपकाने वाले स्टीकर भारी मात्रा में बरामद किया गया है. पुलिस ने सारे माल को जब्त कर जामताड़ा थाना ले आई है. वहीं इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है.
छापेमारी के समय यह दोनों पैकिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए. अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों मजदूर तबके के लोग हैं. पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर छानबीन में जुट गई है. इसमें बड़े कारोबारियों के नाम के खुलासा होने की भी संभावना है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह डुप्लीकेट माल रिटेल मार्केट में सप्लाई किया जाता था.
रिपोर्ट : निशिकान्त मिस्त्री
Dhanbad: मुंबई स्पेशल टीम की छापेमारी में नकली सामान बनाने वाले गिरोह का खुलासा