जामताड़ा : जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के टोपाटांड के मोहली टोला में सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गई. बताया जा रहा है कि डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हुआ. विवाद को देख डीजे गाड़ी मौके पर से भाग खड़ा हुआ. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने मूर्ति विसर्जन करने से साफ मना कर दिया और प्रशासन के आने का इंतजार कर रहे थे.
वहीं मूर्ति विसर्जन के दौरान भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल के गांव पहुंचने पर एक पक्ष के लोगों ने जमकर बवाल किया. लेकिन मौके पर मौजूद बीडीओ, सीओ, सर्किल इंस्पेक्टर तथा मजिस्ट्रेट की तत्परता से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और मामले को शांत कराया गया. जिसके बाद सोमवार देर रात को प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
आपको बता दें कि रविवार की देर रात को भी करमाटांड़ थाना क्षेत्र के फिटकोरिया गांव के विष्णुडीह टोले में सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान मार्ग को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. जिसमें प्रशासन के हस्तक्षेप से वैकल्पिक मार्ग से विसर्जन किया गया था.
रिपोर्ट : उज्जवल
हिजाब पर मचे विवाद के बीच इसे बेचने वालों का हुआ मुनाफा, 10 से 20 फीसदी तक बढ़ गई सेल