Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

‘ED को हेमंत ने दी चुनौती, अगर दोषी हूं तो गिरफ्तार करो, समन क्यों भेजते हो’

RANCHI: ED को हेमंत की चुनौती – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को

चुनौती देते हुए कहा कि अगर वो दोषी हैं तो उन्हें गिरफ्तार करें,

समन भेजकर पूछताछ क्यों करेंगें. उन्होंने अपने छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम

का जिक्र करते हुए कहा कि पहले से ही ये कार्यक्रम तय था और

ऐसे में वो पहले कार्यक्रम में जाएंगे ना कि ईडी कार्यालय.

हेमंत सोरेन ने कहा कि 15 नवंबर तक के कार्यक्रम की

सूची पहले से ही तय हो चुकी थी, छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम में

पहले ही बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था.

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि

झारखंड सरकार को डिस्टर्ब करने के लिए संवैधानिक

संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि ईडी ने उन्हें

षडयंत्र के तहत बुलाया है. उन्होंने पूछा कि ईडी और

बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा क्यों बढ़ा दी गई है. किससे डर लगता है इन्हें.

ED को हेमंत की चुनौती – ‘केंद्र से पैसा मांगते हैं तो ये ईडी और सीबीआई भेजती है’

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते

हुए कहा कि ईडी से जब राज्य सरकार के विकास के लिए

पैसे मांगते हैं तो वे ईडी और सीबीआई भेजती है.

जीएसटी लगाकर राज्यों को पंगु बनाने का काम कर रही है.

और इनके व्यापारी साथी अरबों – खरबों कमा कमा कर ले जाते हैं.

हेमंत सरकार ने 1932, और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से व्यापारी है,

व्यापारी का चरित्र लेने वाला होता है. और हेमंत सरकार

का चरित्र देने वाला है. इसलिए हेमंत सरकार ने 1932,

और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया.

उन्होंने बीजेपी से पूछा कि क्या पिछले

20 वर्षों में झारखंड के मुद्दे याद नहीं आई.

ED को हेमंत की चुनौती – हर लड़ाई के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के बुलावे के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर स्तर पर लड़ाई लड़ने का आह्वाहन किया. हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य को पाने के लिए हमने 40 वर्षों तक संघर्ष किया है. छोटे – छोटे संघर्षों से डरने वाले नहीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने के लिए अपने- अपने क्षेत्र में तैयारी करने के लिए कहा.

हेमंत सोरेन से पूछताछ के पहले ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ी

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...