शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 12वीं में फेल, कहा- जिंदा रहा तो अगले साल दूंगा परीक्षा

रांची : जैक ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया, लेकिन वे 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर पाये। आप सोच रहे होंगे कि राज्य के शिक्षा मंत्री जिन्होंने खुद ही बच्चों का रिजल्ट जारी किया और वे खुद ही फेल हो गये।

दरअसल इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने खुद ही दी। उन्होंने कहा कि मैंने इंटरमीडिएट में नामांकन कराया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण वह ना तो परीक्षा की तैयारी कर सके और ना ही उनका रिजल्ट इस बार घोषित हो पाया। एक बात उन्होंने ये कहा कि अगर जिंदा रहा तो अगले साल जरूर परीक्षा दूंगा।

मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था और खुद इस कोरोना के कारण काफी प्रभावित हुए हैं और इसी वजह से उनका यह साल बर्बाद हो गया। आने वाले समय में जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा तो वह इंटर पास जरूर करेंगे।

बता दें कि इस वर्ष इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में 3 लाख 31 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। विज्ञान विषय में प्रथम श्रेणी में 56445 विद्यार्थी सफल हुए जबकि द्वितीय श्रेणी में 19927 बच्चों ने सफलता हासिल की है। इसके अलावा तृतीय श्रेणी में 218 परीक्षार्थी पास हुए हैं। वाणिज्य विभाग में 37677 परीक्षार्थ शामिल हुए थे, जिसमें प्रथम श्रेणी में 19951 छात्र, द्वितीय श्रेणी में 9987, और तृतीय श्रेणी में 484 छात्र सफल हुए हैं।

इसके अलावा कला संकाय में प्रथम श्रेणी में 52177 छात्रों ने सफलता हासिल की है । वहीं, द्वितीय श्रेणी में 117245 एवं तृतीय श्रेणी में 20379 परीक्षार्थी पास हुए हैं । विज्ञान में 86.89% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, वाणिज्य में 90.35 प्रतिशत और कला में 90.71 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं ।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − eleven =