Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

होली पर शराब बेचने वालों की खैर नहीं, उत्पाद विभाग ने बनायी ये रणनीति

होली पर शराब बेचने वालों की खैर नहीं, उत्पाद विभाग ने बनायी ये रणनीति

कटिहार : होली पर शराब बेचने वालों की खैर नहीं, उत्पाद विभाग ने बनायी ये रणनीति- इस बार होली पर शराब तस्करों के मंसूबे पर लगाम लगाने के लिए कटिहार उत्पाद विभाग पूरी तरह सजग है. शराब तस्करों पर नजर रखने के लिए उत्पाद विभाग के लिए ड्रोन तकनीक बेहद सहायक साबित हो रहा है. दरअसल बंगाल और झारखंड से सटे कटिहार जिले में शराब तस्करी को रोकना अक्सर चुनौती रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग के लगातार सक्रियता से फिलहाल शराब तस्करी के मामले में बहुत कमी आयी है.

मगर होली पर्व को लेकर शराब तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो सकता है. इसी पर लगाम लगाने के लिए उत्पाद विभाग शहर के इलाकों के साथ-साथ खासकर गंगा-महानंदा नदी से जुड़े बंगाल और झारखंड बॉर्डर के इलाकों में ड्रोन से निगरानी कर रहे हैं. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि उत्पाद विभाग लगातार ड्रोन के साथ-साथ अन्य सभी माध्यमों से शराब तस्करी को रोकने के लिए सजग है. ड्रोन तकनीक की बात पर उन्होंने कहा कि इस तकनीक के सहयोग मिलने की महज 10 से 12 दिन हुआ है. मगर इसका परिणाम बेहद प्रभावी है. उन्होंने आंकड़ों के आधार पर ड्रोन तकनीक के उपलब्धि बताते हुए होली के मौके पर शराब तस्करी रोकने के लिए उत्पाद विभाग और सजग होने की बात कह रहे हैं.

रिपोर्ट : श्याम

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe