Sunday, August 3, 2025

Related Posts

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, जिले के इस जगह पर चल रही थी फैक्ट्री

नालंदा : मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन – नालन्दा जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने

एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इसके साथ ही 80 लीटर चुलाई शराब भी जब्त कर लिया है.

वहीं मिनिगन फैक्ट्री संचालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस ने घटनास्थल पर से भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित हथियारों के साथ हथियार बनाने वाले उपकरण को भी जब्त किया है.

बता दें कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर करायपशुराय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव के दाहा खंधा में छापेमारी

कर मिनिगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए हथियार, उपकरण, 80 लीटर शराब के साथ दो बाईक भी बरामद किया गया.

पुलिस ने मौके पर से एक राइफल व देशी कट्टा, मैगजीन, दस अर्धनिर्मित हथियार, डाई, रेती, तीन सिकंजा,

भाथी, एक गोली, आरी समेत भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले उपकरण को बरामद किया गया है.

रिपोर्ट : रजनीश

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe