चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद डॉ. आरके राणा का निधन
नई दिल्ली : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद डॉ. आरके राणा का निधन- चारा घोटाला मामले में
सजायाफ्ता पूर्व सांसद डॉ. आरके राणा का निधन हो गया है.
उनका निधन एम्स में बुधवार दोपहर 3 बजे निधन हुआ है.
बताया जाता है कि मल्टीपल आर्गन फेल होने की वजह से उनकी मौत हुई है.
मंगलवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद रिम्स
रांची से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स भेजा गया था. निधन की खबर की पुष्टि उनके अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने की है. पिछले महीने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने डॉ. आरके राणा को 5 साल और 60 लाख जुर्माने की सजा सुनाई थी.
डॉ. आरके राणा का निधन – जमानत के लिए लगाई थी गुहार
इसके खिलाफ उनकी ओर से झारखंड हाई कोर्ट में अपील दाखिल करते हुए जमानत की गुहार लगाई गई थी. जब सीबीआई कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई थी. उसी दौरान उनकी ओर से तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए एक आवेदन दाखिल करते हुए कहा गया था कि उन्हें इलाज के लिए रिम्स भेजा जाए. जिस पर अदालत ने जेल अथॉरिटी को उचित निर्णय लेने का आदेश दिया था.
22 मार्च को एम्स में हुए थे भर्ती
कुछ दिनों बाद तबीयत खराब होने पर उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज चल रहा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से लीवर के काम नहीं करने के कारण मेडिकल बोर्ड ने दिल्ली रेफर करने पर अपनी सहमति दी थी. जिसके बाद मंगलवार की रात उन्हें एम्स भेजा गया था. जहां पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है.
रिपोर्ट : शक्ति