Sunday, August 3, 2025

Related Posts

कोरोना के बढ़ते मामले पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सभी जिलों को जारी किया निर्देश

रांची : झारखंड में कोरोना के बढ़ते मामले फिर से डराने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को एहतियात बरतने के लिए निर्देश जारी किया है. विभाग ने राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर केंद्र से जारी निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने पत्र के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर और यात्रा के दौरान लोगों के लिए मॉस्क पहनने को अनिवार्य करने के लिए कहा है. विभाग ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी का पालन कराएं. दुकानों पर भी शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया जाए. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों को नियमानुसार दंडित करने के लिए भी कहा है.

उपायुक्तों को भेजे गए पत्र में स्वास्थ्य विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि जहां तक संभव हो सके Work-From-Home का पालन किया जाना चाहिए. सार्वजनिक क्षेत्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग और हैंडवाश की व्यवस्था होनी चाहिए.

राज्य में एक्टिव केस की संख्या 900 के पार

बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से होने लगा है. एक्टिव केस की संख्या 900 के पार पहुंच गयी है. बुधवार को राज्य में 344 नये संक्रमित मिले, जिसमें रांची में 118, कोडरमा में 56, पूर्वी सिंहभूम में 43, धनबाद में 311, पं. सिंहभूम में 22, हजारीबाग में 21, बोकारो में 17, देवघर में 7, गिरिडीह में 7, चतरा में 6, खूंटी में 4, रामगढ़ में तीन, गुमला में दो, दुमका, लातेहार और पलामू में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अक्टूबर और नवंबर में भुवनेश्वर भेजे गए जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है. एक सैंपल में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है.

रिपोर्ट : मदन सिंह

9 जनवरी को होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe