झारखंड को आग में झोंकना चाहते हैं जीगा मुंडा
Ranchi– सिसई विधायक जीगा मुंडा के द्वारा आदिवासी छात्रावास मामले में महिला थानेदार को बंधक बनाने की धमकी देने के आरोप पर भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने विधायक जीगा मुंडा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार की भाषा अशोभनीय है.
सत्ता के नशे में चूर जेएमएम विधायक भाषा की मर्यादा भूल गए है.
एक महिला थानेदार के साथ इस तरह का व्यवहार अनुचित है.
“युद्ध छिड़ा तो रांची को पागल कर देंगे” जैसे बयान विधायक जीगा मुंडा झारखंड में आग लगाना चाहते हैं.
राकेश रंजन आत्महत्या मामले की एसआईटी जांच की मांग
कोरेना महामारी के दौरान रेमडिसिविर की कालाबाजारी का आरोपी और दवा व्यवसायी राकेश रंजन के द्वारा मंगलम एन्क्लेव के तीसरे तल्ले से कूद कर आत्महत्या करने को दीपक प्रकाश ने संदेहास्पद बताया
और पूरे मामले की जांच एसआईटी से करवाने की मांग की.
दीपक प्रकाश ने कहा कि इस मामले को सिर्फ आत्महत्या के एंगल से देखा जाना उचित नहीं है.
यदि इस मामले की गहराई से जांच की गयी तो कई बड़ी मछलियां फंसेगी.
चरमरा गयी है राजधानी की कानून व्यवस्था
दीपक प्रकाश ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा
कि हाई अलर्ट के बावजूद राजधानी रांची में होली के दिन अपराधियों द्वारा खून की होली खेली जाती है.
अशोक नगर जैसे वीआईपी इलाके में दिन के उजाले में एक वृद्ध महिला की चाकू गोद कर हत्या कर दी जाती है. तुपुदाना में एक महिला की गोली मार की हत्या कर दी जाती है. हिंदपीढ़ी इलाके में फायरिंग और लोअर बाजार इलाके में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया जाता है.
दीपक प्रकाश ने इन तमाम वारदातों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर हजारों की संख्या में पुलिस बल की तैनाती क्यों की गयी थी. आखिरकार पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में असफल क्यों हुई.
Highlights