जहांगीरपुरी हिंसा मामला : अब चलेगा बुलडोजर, एक्शन में एमसीडी, दिल्ली पुलिस से मांगे 400 जवान

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हुए उपद्रव के मामले में भी

अब बुलडोजर की एंट्री हो गई है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जहांगीरपुरी हिंसा के

आरोपियों की ओर से कराए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी.

अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का ऐलान कर दिया है.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से इस संबंध में नॉर्थ वेस्ट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) को

पत्र लिखकर कानून व्यवस्था संभालने के लिए दिल्ली पुलिस के 400 जवानों को तैनात करने की मांग की है.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से कहा गया है कि जहांगीरपुरी इलाके में

अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिए 20 और 21 अप्रैल को अभियान चलाया जाएगा.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने लिखा पत्र

गौरतलब है कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसे लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर को पत्र भी लिखा था. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर को लिखे पत्र में हनुमान जयंती के दिन 16 अप्रैल को शोभायात्रा पर असामाजिक तत्वों की ओर से पथराव किए जाने का जिक्र किया था.

आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक और निगम पार्षद पर आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि इन असामाजिक तत्वों को आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक और निगम पार्षद का संरक्षण प्राप्त है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा कि इन उपद्रवियों की ओर से स्थानीय विधायक और निगम पार्षद के संरक्षण में अवैध निर्माण और अतिक्रमण किया हुआ है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर को पत्र लिखकर अवैध निर्माण और अतिक्रमण को चिह्नित करने की मांग की थी

हिंसाग्रस्त जहांगीरपुरी में ‘सुप्रीम’ आदेश के बाद चल रहे बुलडोजर थमे

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − five =