देश का पहला मुख्यमंत्री जिसने अपने नाम लिया खनन का ठेका, भष्ट्राचार की बिल्डिंगों में खुलेगा सीबीआई का दफ्तर-दीपक प्रकाश

Jharkhand mining lease dispute

Ranchi– Jharkhand mining lease dispute: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सरकार पर एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है.

मख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर मुख्यमंत्री रहते हुए खनन पट्टा लेने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह देश का पहला मामला है,

जब किसी मुख्यमंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री रहते हुए अपने नाम ही खनन का पट्टा लिया गया है.

इस मामले में  सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं उनके विधायक प्रतिनिधि और मुख्यमंत्री कोषांग के लोग भी शामिल है

, मुख्यमंत्री कोषांग में काम करने वाले लोग भी खनन का पट्टा ले रहे हैं.

हेमंत सोरेन की सरकार में अलकतरा घोटाला से भी बड़े घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है.

दीपक प्रकाश ने कहा कि सियासत को चलाने के लिए मनसूबे साफ होने चाहिए ,

लेकिन राज्य सरकार लगातार संवैधानिक संस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है,

परिवार को चलाने के लिए खनिज संपदा की लूट की जा रही है, स्वास्थ्य विभाग में भष्ट्राचार का खेल खेला जा रहा है.

इस अपराध की सजा जरुर मिलनी चाहिए.

जल्द ही घोटाले के पैसे से खड़े किए बिल्डिंग में सीबीआई और ईडी का कार्यालय खुलेगा.

किसी भी आरोपी को छोड़ा  नहीं जाएगा, एक दिन सभी आरोपी सलाखों के पीछे रहेंगे.

रिपोर्ट- मदन

शादी समारोह में दावत उड़ाना पड़ा महंगा, 50 लोग पहुंचे अस्पताल, पांच की हालत गंभीर

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 11 =