सुशासन की सरकार में कबाड़ के नीचे छुपा कर लाई जा रही शराब

सारण : बिहार में शराबबंदी के बावजूद ही कारोबारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दिन प्रतिदिन शराब का खेप पकड़ा जाना सारण पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार चौक के समीप एनएच 19 मुख्य सड़क पर शुक्रवार को मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक जिसपर प्लाई और कार्टून के कबाड़ के बीच छिपाकर ले जा रहे करीब 5 हजार लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

बताया जा रहा कि ट्रक झारखंड के रांची से बिहार सारण जिले के रास्ते मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही थी. ट्रक पर प्लाई और कार्टून का रद्दी कबाड़ के नीचे शराब की पेटियां छुपा कर रखी हुई थी. बता दें कि मशरक, पानापुर, सारण, सिवान और गोपालगंज सीमांत क्षेत्र शराब व्यवसायियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है. आए दिन शराब की छोटी बड़ी खेप सारण पुलिस द्वारा पकड़ी जा रही है.

लाल बाजार चौक के पास पहुंचते ही ट्रक को मुफ्फसिल थाना पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में फांस लिया और मौके से ही पुलिस ने ट्रक चालक और उपचालक को हिरासत में ले लिया गया. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हाजीपुर-गाजीपुर एनएच-19 सड़क पर वाहन चेकिंग का जाल बिछाया गया. जहां UP36T 3644 नंबर का एक ट्रक से प्लाई और रद्दी कार्टून के नीचे छिपाकर रखे गये लगभग 600 कार्टून में 5 हजार लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया.

मौके पर ही ट्रक चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी नीरज मिश्रा के नेतृत्व में पीएसआई बाजीगर, एएसआई विवेकानंद त्रिपाठी, सशस्त्र पुलिस बल के कई जवान ने मिलकर शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

रिपोर्ट : रंजीत

सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर दीपक प्रकाश का तंज, लूट पर मनाया जा रहा जश्न

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =