मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार के द्वारा देश भर में जनगणना कराए जाने के साथ जातीय कॉलम जोड़े जाने के अटकलें पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पार्टी शुरू से जातीय जनगणना कराने की पक्षधर रही है। यह देशहित में है। जबतक जातीय जनगणना नहीं होगा, तबतक असल बीमारी का पता ही नहीं चल पाएगा। दो दिवसीय दौरे के क्रम में आज अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह दर्शन कार्यक्रम में कार्यकर्ता से संवाद कर जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बिहार के चिन्हित 94 लाख व्यक्ति अन्तिम पायदान पर बैठे गरीबों के लिए योजना बनाकर काम करने की जरूरत है।
यह भी पढ़े : तेजस्वी का नीतीश पर हमला, कहा- मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार का वर्ण-पत्र, वाह जी वाह
यह भी देखें :
संतोष कुमार की रिपोर्ट