पंचायत चुनाव को लेकर मगध आयुक्त ने की समीक्षा बैठक, दिये कई आवश्यक निर्देश

गयाः पंचायत चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन करने के उद्देश्य से मगध प्रमंडल आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। मगध प्रमंडल के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करते हुए प्रमंडल के जिलों की पंचायत चुनाव संबंधी तैयारी की समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत विधि व्यवस्था, मतदान, मतगणना, ब्रजगृह का निर्माण, मतदान कर्मियों का चयन, ईवीएम, मतपेटिका की तैयारी, मतपत्रों की छपाई, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, क्लस्टर का निर्माण, निरोधात्मक कार्रवाई, इंटर डिस्ट्रिक्ट एवं इंटर स्टेट बॉर्डर सीलिंग, निर्वाचक सूची का अद्यतीकरण, कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए आयुक्त द्वारा संबंधित ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए गए।

पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी के संबंध में गया के जिलाधिकारी ने बताया कि कार्मिकों का डाटा बेस 125% अपडेट कर लिया गया है, कुल 03 सेट कार्मिकों का बनाया गया है। कुल मतदान केंद्र 4,588 है, डाटा बेस में कुल मतदान कर्मियों की संख्या 24,978, कुल पीसीसीपी की संख्या 2,868, सेक्टर पदाधिकारी 400, माइक्रो ऑब्ज़र्वर 625, डाटा बेस में कुल 4,178 मतगणना कर्मी, 120 जोनल/सुपर जोनल दंडाधिकारी तथा पर्दानशीं सत्यापन हेतु 1,200 महिला कार्मिकों का डाटा बेस तैयार किया गया है। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी गया द्वारा बताया गया कि 8,560 बैलेट बॉक्स उपलब्ध है, जो मतदान हेतु पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि छठे फेज के बाद मतदान पेटी के रोटेशन की ज़रूरत होगी। कमीशंड ईवीएम को रखने हेतु प्रखंड स्तर पर भवन चिन्हित कर लिया गया है। साथ ही पोल्ड ईवीएम को रखने हेतु ज़िला स्तर पर ब्रजगृह चिन्हित किये गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर मतगणना हेतु गया कॉलेज तथा जगजीवन कॉलेज का चयन किया गया है, जहां फेजवार बारी बारी से मतगणना कराया जाएगा। 400 सेक्टर पदाधिकारी की आवश्यकता है, जिसका प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है।

गया के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया की निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 107, 116 इत्यादि और बाउंड डाउन संबंधित कार्रवाई की जा रही है, जिससे संबंधित प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड किया जा रहा है। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जा रहा है। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इंटर डिस्ट्रिक्ट/इंटर स्टेट बॉर्डर सीलिंग की कार्रवाई हेतु प्रक्रिया प्रारंभ है। रिपोर्ट- पुरूषोत्तम

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 3 =