Dhanbad:-मार्क्सवादी समन्वय समिति ने केन्द्रीय बजट को जनविरोधी बताते हुए रणधीर वर्मा चौक पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फुंका है.
इस अवसर पर मासस के केन्द्रीय सचिव हरिप्रसाद ने कहा कि बजट में आम आदमी का कोई ख्याल नहीं रखा गया. मध्यम वर्ग, किसान, मजदूर, नौकरी पेशा, छात्र सभी के हितों की उपेक्षा कर सिर्फ कॉरपोरेट घरानों के हितों का ख्याल रखा गया.
कोरोना के कारण आम आदमी की निगाहें आम बजट पर लगी हुई थी, मंहगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल डीजल का दाम कम होने की आस लगाये बैठे थी. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं हुआ. सरकार सिर्फ कॉरपोरेटर घरानों को मुनाफा देना चाहती.
रिपोर्ट-राजकुमार