गया : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की संभावित चुनौतियों से निपटने को लेकर मगध मेडिकल अस्पताल में तैयारियां तेज हो गई हैं. कोरोना की बीती दो लहरों के अनुभव के आधार पर अस्पताल प्रबंधन सभी तैयारियों में जुटा है. भर्ती होने वाले मरीजों के लिए बेड, आक्सीजन, आइसीयू, वेंटिलेटर से लेकर जरूरी दवाइयां हर चीजों को परखा जा रहा है.
कोरोना की बीती दो लहरों के अनुभव के आधार पर अस्पताल प्रबंधन सभी तैयारियों में जुटी है. भर्ती होने वाले मरीजों के लिए बेड, आक्सीजन, आइसीयू, वेंटिलेटर से लेकर जरूरी दवाइयां हर चीजों का इंतेजाम किया जा चुका है. कोरोना को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी ऑक्सीजन को लेकर हुई थी जहां मगध मेडिकल में तीन प्लांट शुरू है.
ऑक्सीजन लिक्विड प्लांट औऱ दो ऑपरेशन जनरेट प्लांट शुरू है, जहां ऑक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए टेक्नीशियन के साथ-साथ केयरटेकर भी मौजूद है जो लगातार ऑपरेट करते रहता है. वही अभी एमसीएच वार्ड के तीनों फ्लोर को मिलाकर कोविड के मरीजों के लिए 121 बेड तैयार किए गए हैं. वही डाक्टरों की सूची अपडेट कर ली गई है. अच्छी बात यह है कि अभी मेडिकल अस्पताल में कोरोना के एक भी मरीज भर्ती नहीं हैं.
सतर्कता भी जरूरी
भीड़भाड वाले क्षेत्रों में नियंत्रण, मास्क पहनने के लिए सख्ती पालन हो. पॉजिटिव प्रकरणों के हाई रिस्क और अधिक से अधिक कांटेक्ट की ट्रैसिंग और ट्रैंकिंग करने के निर्देश हैं.
रिपोर्ट : राममूर्ती पाठक
कोरोना के बढ़ते मामले पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सभी जिलों को जारी किया निर्देश