Monday, August 4, 2025

Related Posts

9 जनवरी को होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

रांची : राजस्थान में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में भी पड़ सकता है. इस कारण कई जिलों में नौ और दस जनवरी को बारिश हो सकती है. कहीं मध्यम, तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है.

इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. नौ और 10 जनवरी को गढ़वा, पलामू, चतरा, लोहरदगा, गुमला, लातेहार, खूंटी और रांची में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 11 जनवरी को अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. दिनभर बादल छाया रहेगा.

9 जनवरी को होगी बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 9 जनवरी तक बारिश का अनुमान जताया है. इसे लेकर मौसम विभाग ने जानकारी साझा की है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अगल 6-7 दिनों के दौरान शीतलहर के आसार नहीं बन रहे हैं, जबकि 9 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश की संभावना है.

आईएमडी ने कहा, “निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तरों में पश्चिमी विक्षोभ के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है. इसके प्रभाव में, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान में निचले क्षोभमंडल स्तरों पर एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बना है. वहां उत्तर पश्चिम भारत में अरब सागर से नमी आ रही है और अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है.”

हिमाचल-उत्तराखंड में हल्की बारिश के आसार

बुधवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है और 6 जनवरी को छिटपुट बारिश/बर्फबारी की संभावना है. 6 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में छिटपुट रूप से, कहीं हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 5 और 6 जनवरी को दक्षिण राजस्थान, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.

झारखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में भारी बारिश के आसार

एसडीपीओ ने अवैध कोल डिपो में की छापेमारी, 41 टन कोयला जब्त

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe