Begusarai-कोरोना के समय अपनी जान को जोखिम में डाल कर नगर निगम बेगूसराय फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने कोरोना किट भेजा है. सांसद प्रतिनिधि शंभू कुमार सिंह ने डीडीसी और नगर आयुक्त को यह किट उपलब्ध करवा दिया है.
इस कोराना किट में करीबन 1000 साबुन, 200 बड़ा सेनीटाइजर, 300 एन-95 मास्क और 100 नेबुलाइजर मशीन है.
डीडीसी सुशांत कुमार ने कहा कि बेगूसराय में बढ़ते कोराना मरीजों की संख्या को देखते हुए ये किट काफी मददगार साबित होगा. नगर निगम के फ्रंटलाइन वर्कर्स के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.
BIG BREAKING : टाटा स्टील के कोक प्लांट में विस्फोट, आग लगने से एक ठेकाकर्मी की हालत गंभीर
रिपोर्ट : सुमित
कोरोना वैक्सीन के 12 डोज लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल को मिली बेल
फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए सांसद राकेश सिन्हा ने दिए कोरोना किट