Monday, September 8, 2025

Related Posts

रोहतास में जारी रहा धरना-प्रदर्शन का दौर, जहरीली शराब से मौत मामले में मुआवजे की मांग

Rohtas- जहरीली शराब से मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग और धान का निर्धारित मूल्य नहीं दिए जाने के विरोध में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोहतास जिला समाहरणालय के समक्ष  विरोध प्रदर्शन किया.

इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जहरीली शराब से हुई मौतों में मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिए जाने की मांग की, इसके साथ ही सरकार पर धान की खरीदारी में निर्धारित कीमत नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए खाद की किल्लत को दूर करने की चेतावनी दी.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि धान का कटोरा कहे जाने वाले रोहतास जिले में धान की खरीद में किसानों को निर्धारित राशि का भुगतान नहीं किया जाना सरकार की किसान विरोधी मानसिकता का घोतक है. किसान सरकार से सिर्फ निर्धारित कीमत ही मांग कर रहे हैं. यह सरकार उसमें भी असफल हो रही है.

बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ का आन्दोलन

इधर स्थायीकरण और वेतनमान को लेकर 17 जनवरी से चल रहा बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ का आन्दोलन आज भी जारी रहा. संविदा कर्मी महासंघ के सदस्य काला पट्टी लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है. बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के प्रदेश सचिव राधे कृष्णा ने कहा है कि संविदा कर्मियों की मांग हर हालत में जायज है और यह विरोध प्रर्दशन 31 जनवरी तक जारी रहेगा.

रिपोर्ट- दीनानाथ तिवारी

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe