Chanho- राजधानी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के महुआटोली में रविवार की सुबह तीन लड़कियों को मॉर्निंग वॉक के दौरान कार सवार अपराधियों ने खींच कर कार में बैठाने की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि कार सवार अपराधियों ने लड़कियों को दौड़ा-दौड़ा कर पकड़़ने की कोशिश की. इस बीच दो लड़की को तो किसी प्रकार भाग कर अपने घर पहुंच गई लेकिन एक लड़की कार सवार अपराधियों के हाथ लग गई. लड़की को जबरन कार में वैठा कर राजधानी रांची की ओर ले जाया गया, जहां किसी सुनसान स्थान पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इस बीच अपराधियों को ख्याल आया कि उनका मोवाइल कहीं गिर गया है. अपराधियों ने टेढ़ी पुल के पास गाड़ी रोकी और मौका पाकर लड़की अपराधियों के चंगुल से भागने में सफल रही.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई, पुलिस पीड़िता से बात कर अपराधियों का सुराग पाने की कोशिश कर रही है.
चान्हो थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया परिजनों से पूछताछ की जा रही है मामला नाबालिका है इसलिए हर एंगल से पूछताछ की जा रही है घटना के बाद नाबालिग घबराई हुई है वह कुछ बताने से भी बच रही है.
ईडी दफ्तर पहुंची पूजा सिंघल ,आज तीसरे दिन पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार से भी होगी पूछताछ
दावत बनी आफत, 200 लोग पहुंचे अस्पताल