Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी का दौरा, 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का देंगे सौगात

जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी का दौरा, 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का देंगे सौगात- राष्ट्रीय पंचायती राज

दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे.

इस दौरान पीएम करीब 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

इसमें इस केंद्र शासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के हमेशा एक-दूसरे से जोड़ने वाला

बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन भी शामिल है.

पल्ली से करेंगे एक नई पहल की शुरुआत

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में

भाग लेने और देश भर की ‘ग्राम सभाओं’ को संबोधित करने के लिए वहां जा रहे हैं.

वह सांबा जिले की पल्ली पंचायत का भी दौरा करेंगे.

इस मौके पर पीएम देश के हर जिले में 75 जलाशयों के विकास और

पुनर्जीवन के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री ‘अमृत सरोवर’ नाम से एक नई पहल की शुरुआत भी करेंगे.

जम्मू कश्मीर को मिलेंगे कई खास गिफ्ट

पीएम इस दौरे में कई ऐसे विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे जो जम्मू कश्मीर के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा और उसके विकास में सहायक होगा. इसी कड़ी में वह 3,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन करेंगे.

8.45 किलोमीटर लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किलोमीटर कम कर देगी. इससे लोगों का करीब डेढ़ घंटा बचेगा. मोदी करीब 7500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे के तीन रोड पैकेज का भी शिलान्यास करेंगे.

इसके अलावा पीएम रतले और क्वार जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. जम्मू-कश्मीर में ‘जन औषधि केंद्रों’ के नेटवर्क का और विस्तार करने व कम कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 100 केंद्रों का उद्घाटन किया जाएगा. पल्ली में जहां से पीएम पूरे देश को संबोधित करेंगे, वहां 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन भी उनके द्वारा किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट पल्ली को कार्बन न्यूट्रल बनने वाली देश की पहली पंचायत बना देगा.

शाम को जम्मू कश्मीर से मुंबई पहुंचेंगे

जम्मू-कश्मीर के बाद नरेंद्र मोदी शाम को मुंबई पहुंचेंगे और वहां मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे. यहां उन्हें पहले लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि यह पुरस्कार लता मंगेशकर की याद में शुरू किया गया है और राष्ट्र निर्माण में अनुकरणीय योगदान देने के लिए हर साल एक व्यक्ति को दिया जाएगा.

क्या बंगले की तरह पाला भी बदलेंगे नीतीश कुमार

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe