Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

विदेशी शराब सहित दो कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे

विदेशी शराब सहित दो कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे

vlcsnap 2022 03 09 10h55m04s744 22Scope News
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन कारोबारी शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए बाज नही आ रहे हैं.

सहरसा: विदेशी शराब सहित दो कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे- बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन कारोबारी शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए बाज नही आ रहे हैं. जी हाँ ये ताजा मामला सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिहरा बाजार का है. जहाँ आज बुधवार को अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस के द्वारा 18 पेटी विदेशी शराब बरमाद किया गया. और दो कारोबारीयों को गिरफ्तार किया गया है.

कारोबारियों की हुई पहचान

ये दोनों कारोबारी सहरसा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के है. एक कारोबारी सहरसा जिले के बिहरा थाना अंतर्गत पुरुषोत्तम पुरीख का रहने वाला बताया जा रहा है. जिसका नाम अमित कुमार झा है. वहीं दूसरा कारोबारी सिमरीबख्तियारपुर का रहने वाला है. जिसका नाम मुकेश कुमार भगत है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत शराब माफिया एवं नशीली दवा करोबारियों का कारोबार युद्ध स्तर पर फल फूल रहा है. यही नही बाजार में अनगिनत जगहों पर खुलेआम इस तरह का कारोबार हो रहा है.

विदेशी शराब लेकर सहरसा जा रहा था कारोबारी

दोनों कारोबारी सुपौल से टाटा सफारी गाड़ी से 18 पेटी इम्पेरियंम ब्लू विदेशी शराब लेकर सहरसा आ रहे थे. उत्पाद विभाग को पहले से सूचना थी. उसी सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस बिहरा बाजार में उक्त गाड़ी का इंतजार कर रही थी.

जैसे ही गाड़ी बिहरा बाजार पहुंची तो पुलिस के द्वारा उक्त गाड़ी को रोका गया. लेकिन कारोबारी गाड़ी को नहीं रोका और भागने लगा.

पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया. जब गाड़ी की जांच की गई तो उक्त गाड़ी से 18 पेटी विदेशी शराब बरमाद किया गया. दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया.

होली को मद्दे नजर रखते हुए पुलिस हर जिले में कर रही है सघन छापेमारी

वहीं इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक स्मिता प्रीतम की माने तो होली के मद्दे नजर पूरे जिले में सघन छापामारी चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में आज गुप्त सूचना के आधार पर सबेरे बिहरा बाजार में छापामारी की गई थी.

जिसमें एक टाटा सफारी गाड़ी पकड़ी गई है. और उस गाड़ी से 18 पेटी विदेशी शराब सहित दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.

रिपोर्ट: राजीव झा

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe