New Delhi– अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कारों की घोषणा कर दी है.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2020 और 2021 के लिए नारी शक्ति पुरस्कार से 29 महिलाओं को कुल 28 सम्मान से सम्मानित किया.
इसमें भाषा विज्ञान, उद्यमशीलता, कृषि, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, मर्चेंट नेवी, एसटीईएमएम, शिक्षा, साहित्य और दिव्यांगों के लिए काम करने वाली महिलाएं शामिल है.
बता दें कि कोरोना के कारण वर्ष 2021 और 2020 में इन पुरस्कारों की घोषणा नहीं की गयी थी. नारी शक्ति पुरस्कार बाल विकास मंत्रालय की ओर से भाषा विज्ञान, उद्यमशीलता, कृषि, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, मर्चेंट नेवी, एसटीईएमएम, शिक्षा, साहित्य आदि के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को दिए जाते हैं.
इस बार यह पुरस्कार मर्चेंट नेवी की कप्तान राधिका मेनन, सामाजिक उद्यमी अनीता गुप्ता, आर्गेनिक खेती करने वाली आदिवासी कार्यकर्ता ऊषाबेन दिनेशभाई वसावा, नवाचार के लिए विख्यात नासिरा अख्तर, इंटेल इंडिया की प्रमुख निवृति राय, डाउन सिंड्रोम से पीड़ित कथक नृत्यांगना सायली नन्दकिशोर अगवाने, सांपों को बचाने वाली पहली महिला वनिता जगदेव बोराडे और गणितज्ञ नीना गुप्ता के साथ अन्य को दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित महिलाओं से मुलाकात की थी.
रिपोर्ट- शक्ति