रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज खूंटी जिले के बिरसा मुंडा कॉलेज स्टेडियम में एसएचजी के 30-35 हजार महिलाओं से मुखातिब होंगी. उनकी समस्याएं सुनेंगी. अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली और सामाजिक कुरीतियों से लड़कर आगे बढ़ने वाली महिलाएं अपनी आपबीती राष्ट्रपति को सुनाएंगी.
समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह सरूता, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई लोग मौजूद रहेंगे. बिरसा कॉलेज स्टेडियम में महिलाएं पारंपरिक वेश भूषा से सुसज्जित नृत्य के साथ राष्ट्रपति का स्वागत करेंगी. जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त और विकास निगम द्वारा एसएचजी सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
इस दौरान राष्ट्रपति लाइव डेमो बूथ और स्टॉल का दौरा भी करेंगी. 25 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) के दूसरे दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लेंगी. वे सभी विषयों के टॉपर्स को गोल्ड व सिल्वर मेडल देकर सम्मानित करेंगी. इस दौरान वह संस्थान के 120 विद्यार्थियों को दीक्षा भी देंगी. इस समारोह में बीटेक व एमटेक के 2019-23 बैच के करीब 120 विद्यार्थियों के बीच डिग्री प्रदान की जायेगी. समारोह में बीटेक के 2 ब्रांच कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के टॉपर विद्यार्थियों के बीच एक-एक गोल्ड व एक-एक सिल्वर मेडल दिया जाएगा.
वहीं, एमटेक के दो ब्रांच- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विद स्पेशलाइजेशन इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ईसीसी विद स्पेशलाइजेशन इन एंबेडेड सिस्टर एंड आईओटी के टॉपरों को एक-एक गोल्ड मेडल दिया जाएगा. इसके अलावा एक बेस्ट गर्ल स्टूडेंट मेडल, एक इंस्टीट्यूट मेडल और एक बेस्ट स्टूडेंट शील्ड भी प्रदान किया जाएगा.