Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

शताब्दी एक्सप्रेस में सिगरेट से आग के बाद पूरी तरह सतर्क है रेलवे, आरपीएफ की ओर से चलाया जा रहा है अभियान

शताब्दी एक्सप्रेस में सिगरेट से आग के बाद पूरी तरह सतर्क है रेलवे

Ranchi ट्रेन में आम लोगों के सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए आरपीएफ लगातार प्रयासरत है.

रेलवे एसपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि हमारी कोशिश आम लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने की है.

आरपीएफ के द्वारा संचालित गतिविधियों की जानाकारी देते हुए प्रशांत कुमार ने कहा कि

ऑपेरशन फरिश्ते के तहह 357 मामले दर्ज किये हैं, इसमें से 87 बच्चे, 171 बच्यियां है.

इसके साथ ही 30 वयस्क और 60 महिलाओं को उनके गंतव्य तक सकुशल पहुंचाया गया है.

इसके साथ ही 202 यात्रियों के बैग और अन्य सामान को सुरक्षित उन तक पहुंचाने में सफलता मिली है.

इस सामान की संभावित कीमत करीबन  23 लाख 80 हजार रुपये की है.

प्रशांत कुमार ने कहा कि आरपीएफ ने रेलवे के माध्यम के शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है,

पटना हटिया एक्सप्रेस से आरपीएफ ने 666 लीटर शराब की बोतलों को जब्त किया है.

जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गयी है. इसके  साथ ही बेटिकट यात्रियों का धर पकड़ के

लिए 632 अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत बगैर टिकट के यात्रा कर रहे 23594 यात्रियो को पकड़ा गया.

इन लोगों से 1 करोड़ 13 लाख 16 हजार रुपये जुर्माना के रुप में वसुल किया गया.

इसके साथ ही शताब्दी एक्सप्रेस के सबक लेते हुए रेलवे सिगरेट पीने वालों पर भी कड़ी नजर रख रही है.

इसी क्रम में रेलवे में सिगरेट पीते हुए 132 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया.

प्रशांत कुमार ने यह भी जानकारी दी कि रेलवे में इमरजेन्सी कॉल का नम्बर में बदलाव किया गया है.

पहले इसका नम्बर 132 था जिसे बदलकर  139 कर दिया गया है.

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...