Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सम्राट व विजय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, नंद किशोर का टिकट कटा, पांडे गए सिवान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 14 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा राम कृपाल यादव को दानापुर सीट से पार्टी की ओर से पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। लिस्ट में अन्य प्रमुख नामों में रेणु देवी (बेतिया), प्रमोद कुमार सिन्हा (रक्सौल), श्यामबाबू प्रसाद यादव (पिपरा), नीतीश मिश्रा (झंझारपुर) और मंगल पांडे को सिवान समेत...

Bokaro में Iron Businessman के घर GST Raid, CRPF और GST Officials की बड़ी कार्रवाई जारी

बोकारो में लोहा व्यवसायी प्रदीप तलबलिया के घर जीएसटी का छापा। चास में आधा दर्जन अधिकारियों व CRPF जवानों की मौजूदगी में छापेमारी जारी।Bokaro में Iron Businessman के घर GST Raid बोकारो:  चास के मानसरोवर ब्लॉक ‘डी’ स्थित लोहा व्यवसायी प्रदीप तलबलिया के घर मंगलवार को सुबह से ही जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई कई घंटों से लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसार, टीम सात गाड़ियों में पहुंची, जिसमें आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा व्यवस्था के लिए CRPF जवान शामिल हैं। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि टीम ने घर और दफ्तर दोनों जगह...

Big Breaking : BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 71 की सूची जारी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 14 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा राम कृपाल यादव को दानापुर सीट से पार्टी की ओर से पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। लिस्ट में अन्य प्रमुख नामों में रेणु देवी (बेतिया), प्रमोद कुमार सिन्हा (रक्सौल), श्यामबाबू प्रसाद यादव (पिपरा), नीतीश मिश्रा (झंझारपुर) और मंगल पांडे को सिवान समेत...

शताब्दी एक्सप्रेस में सिगरेट से आग के बाद पूरी तरह सतर्क है रेलवे, आरपीएफ की ओर से चलाया जा रहा है अभियान

शताब्दी एक्सप्रेस में सिगरेट से आग के बाद पूरी तरह सतर्क है रेलवे

Ranchi ट्रेन में आम लोगों के सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए आरपीएफ लगातार प्रयासरत है.

रेलवे एसपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि हमारी कोशिश आम लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने की है.

आरपीएफ के द्वारा संचालित गतिविधियों की जानाकारी देते हुए प्रशांत कुमार ने कहा कि

ऑपेरशन फरिश्ते के तहह 357 मामले दर्ज किये हैं, इसमें से 87 बच्चे, 171 बच्यियां है.

इसके साथ ही 30 वयस्क और 60 महिलाओं को उनके गंतव्य तक सकुशल पहुंचाया गया है.

इसके साथ ही 202 यात्रियों के बैग और अन्य सामान को सुरक्षित उन तक पहुंचाने में सफलता मिली है.

इस सामान की संभावित कीमत करीबन  23 लाख 80 हजार रुपये की है.

प्रशांत कुमार ने कहा कि आरपीएफ ने रेलवे के माध्यम के शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है,

पटना हटिया एक्सप्रेस से आरपीएफ ने 666 लीटर शराब की बोतलों को जब्त किया है.

जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गयी है. इसके  साथ ही बेटिकट यात्रियों का धर पकड़ के

लिए 632 अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत बगैर टिकट के यात्रा कर रहे 23594 यात्रियो को पकड़ा गया.

इन लोगों से 1 करोड़ 13 लाख 16 हजार रुपये जुर्माना के रुप में वसुल किया गया.

इसके साथ ही शताब्दी एक्सप्रेस के सबक लेते हुए रेलवे सिगरेट पीने वालों पर भी कड़ी नजर रख रही है.

इसी क्रम में रेलवे में सिगरेट पीते हुए 132 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया.

प्रशांत कुमार ने यह भी जानकारी दी कि रेलवे में इमरजेन्सी कॉल का नम्बर में बदलाव किया गया है.

पहले इसका नम्बर 132 था जिसे बदलकर  139 कर दिया गया है.

Related Posts

UGC NET EXAM 2025: 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026...

Desk: जो छात्र UGC NET EXAM 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)...

कोहरे का असर: Swarn Jayanti Express 1 दिसंबर से 27 फरवरी...

झारखंड से दिल्ली जाने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन कोहरे की संभावना को देखते हुए 1 दिसंबर 2025 से 27 फरवरी 2026 तक रद्द...

JioBharat: सिर्फ 799 रुपये में देश का पहला ‘सेफ्टी-फर्स्ट’ मोबाइल फोन...

DESK: रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में देश का पहला ‘सेफ्टी-फर्स्ट’ मोबाइल फोन JioBharat लॉन्च किया है। मात्र ₹799 की कीमत वाला...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel