बिहार के सरकारी कर्मियों को रामनवमी का तोहफा, 3 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

पटना : बिहार के सरकारी कर्मियों को रामनवमी का तोहफा, 3 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता- बिहार सरकार ने

सरकारी कर्मियों को रामनवमी का तोहफा दिया है.

बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के कर्मियों की तरह

एक जनवरी, 2022 के प्रभाव से मिलेगा.

वित्त विभाग ने इससे संबंधित संकल्प शनिवार को जारी कर दिया.

विभाग के सचिव (संसाधन) लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि

महंगाई भत्ता की गणना में 50 पैसे या उससे अधिक पैसे को अगले रुपये में पूर्णांकित कर दिया जायेगा.

सरकार ने सप्तम केंद्रीय पुनरीक्षित संरचना में वेतन प्राप्त कर रहे

राज्य के सभी सरकारी सेवकों एवं पेंशन भोगियों को मिलने वाले

महंगाई भत्ते को 31 फीसदी से बढ़ा कर 34 प्रतिशत कर दिया है.

वित्त विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी. इस निर्णय से राज्य सरकार पर सालाना 1133 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

आकस्मिकता निधि में बढोतरी

सरकारी सेवक के मामले में उनके मूल वेतन (पे-मैट्रिक्स में विहित वेतन स्तर में आहरित किया जाने वाला वेतन) जबकि पेंशनरों में मूल पेंशन के आधार पर राशि का भुगतान होगा. वहीं बिहार आकस्मिकता निधि की अधिसीमा को 350 करोड़ से बढ़ाकर 30 मार्च तक के लिए अस्थायी रूप से 9500 करोड़ कर दिया गया है.

विभाग को मिला अधिकार

इसी प्रकार अनाज अधिप्राप्ति कार्य में अनुदान की राशि बढ़ती है तो उसे पुनः कैबिनेट में न भेजकर विभाग को ही स्वीकृति देने का अधिकार होगा. उचित मूल्य पर उद्योगों को कोयला उपलब्ध कराने के लिए नामित एजेंसी की अवधि को तीन साल का विस्तार दिया गया है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 18 =