मुंबई : देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 30 सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13,680 करोड़ रुपए पर रहा है. जबकि पिछली यानी जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12,273 करोड़ रुपए रहा था.
प्रतिशत के आधार पर देखें तो सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 46 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं तिमाही आधार पर इसमें 12.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. गौरतलब है कि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10,602 करोड़ पर रहा था. जबकि तिमाही आधार पर देखें तो इसी वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13,806 करोड़ रुपये पर रहा था.
30 सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1,67 लाख करोड़ रुपये रही है. इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1.40 लाख करोड़ रुपये रही थी. जबकि CNBC TV18 के अनुमान पोल में इसके 1.58 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान किया गया था.
कंपनी की आय में सालाना आधार पर 49.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं तिमाही आधार पर 20.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA पिछली तिमाही के 23,368 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,020 करोड़ रुपये पर रहा है. जबकि कंसोलिडेटेड EBITDA मार्जिन 15.5 फीसदी पर रहा है.
कुछ आंकड़े इस तरह हैं :
- रिलायंस का कंसोलिडेटिड EBITDA 30.0% (YoY) बढ़कर रिकॉर्ड ₹30,283 करोड़ ($4.1 बिलियन) दर्ज किया गया, O2C, तेल और गैस, डिजिटल सेवाओं और रिटेल में दमदार प्रदर्शन रहा.
- रिलायंस इंजस्ट्रीज़ कोविड संकट से मज़बूत होकर उभरी; वार्षिक EBITDA रन-रेट 1.2 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर जा पहुंचा.
- तिमाही का रिकॉर्ड कंसोलिडेटिड शुद्ध लाभ 46.0% (YoY) से बढ़कर ₹15,479 करोड़ ($2.1 बिलियन) रहा.
- तिमाही का कंसोलिडेटिड EPS 40.7% (YoY) की वृद्धि के साथ ₹20.9 प्रति शेयर दर्ज किया गया.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की डिजिटल सर्विसेज़ ने ₹9,561 करोड़ का रिकॉर्ड EBITDA दर्ज किया है जो पिछले साल के मुकाबले 14.6% ज़्यादा है। डिजिटल सर्विसेज़ का तिमाही का राजस्व पिछले साल के मुकाबले 7.4% बढ़कर रिकॉर्ड ₹24,362 रहा.
- रिलायंस रिटेल का राजस्व कोविड के पूर्व स्तर तक पहुँच गया है, इस तिमाही में सकल बिक्री ₹45,426 करोड़ ($6.1 billion) रही जोकि 10.5% ज़्यादा है.
- रिलायंस रिटेल का EBITDA इस तिमाही में ₹2,913 करोड़ ($392 million) रहा जो पिछले साल के मुकाबले 45.2% ज़्यादा है, तिमाही का नेट मुनाफ़ा ₹1,695 crore ($228 million) रहा जो पिछले साल के मुकाबले 74.2% ज़्यादा है.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के प्रत्येक कर्मचारी को वर्ष 2021-22 में कोविड वैक्सीन का पहला डोज़ लग चुका है, “मिशन वैक्सीन सुरक्षा” के अंतर्गत रिलायंस के 96% कर्मचारियों को दोनों टीके लग चुके हैं.
- रिलायंस अपने न्यू एनर्जी बिज़नस में अच्छी प्रगति कर रहा है, हाल ही में की गईं पार्टनरशिप और कोलैबरेशन की घोषणाओं से स्पष्ट है कि रिलायंस अपने वादों को पूरा करने को लेकर प्रतिबद्ध है.
- जियो प्लेटफॉर्म्स का तिमाही कंसोलिडेटिड शुद्ध लाभ 23.5% (YoY) बढ़कर ₹3,728 करोड़ ($502 मिलियन) दर्ज किया गया.
- जियो का ग्राहक-आधार 30 सितंबर 2021 तक 42 करोड 95 लाख जा पहुंचा था। ग्राहक संख्या में 2 करोड़ 38 लाख की शुद्ध बढ़ोत्तरी हुई.
- जियो ने पिछली सात तिमाहियों में सबसे अधिक ग्राहक जोड़े, ग्राहक-आधार में 3 करोड़ 56 लाख की कुल वृद्धि दर्ज़ की गई.
- पिछली तिमाही के ₹138.4 के मुकाबले दूसरी तिमाही में जियो का ARPU ₹143.6 प्रति ग्राहक प्रति माह दर्ज किया गया। Jio Fiber के व्यवसाय में भी इस तिमाही में अच्छी प्रगति देखी गई.
- तिमाही के दौरान कुल डेटा खपत 23.0 बिलियन GB थी, जो सालाना आधार पर 50.9% अधिक है; वॉयस ट्रैफिक 17.6% (YoY) की वृद्धि के साथ 1.09 ट्रिलियन मिनट रहा.
- @RelianceJio और @Google एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि दिवाली के त्यौहारी सीज़न पर JioPhone Next को व्यापक रूप से उपलब्ध कराया जा सके.
- जियो फ़ाइबर हर महीने निरंतर ग्राहकों तक पहुँचने के प्रयास तेज़ कर रहा है, जियोफाइबर से अबतक 40 लाख से अधिक परिसर जुड़े हुए हैं. ऑप्टिकल-फ़ाइबर नेटवर्क अब करीब 1करोड़ 60 लाख परिसरों के बाहर मौजूद है.
- उत्सव के माहौल और कोविड संबंधित प्रतिबंधों में ढील के बीच, रिलायंस रिटेल ने खपत में मज़बूत वृद्धि दर्ज की है.
- रिलायंस रिटेल का EBIDTA 45.2% (YoY) बढ़कर ₹2,913 करोड़ दर्ज किया गया; EBITDA मार्जिन 180 बीपीएस बढ़कर 7.3% हो गया #RILresults
- रिलायंस रिटेल ने तिमाही के दौरान 813 नए स्टोर खोले, स्टोर्स की कुल संख्या अब 13,635 हो गई है, जोकि 3 करोड़ 73 लाख वर्ग फुट में फैले हैं; इस दौरान 25 लाख वर्ग फुट में फैले 86 गोदामों और पूर्ति केंद्रों को भी चालू किया गया.
Highlights