अब 300 रुपए में होगी आरटीपीसीआर जांच
रांची : झारखंड में अब 400 रुपए की जगह 300 रुपये में कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच होगी. आरटीपीसीआर से कोरोना की जांच कराने के लिए निजी जांच लैब और प्रयोगशालाओं के लिए सरकार ने फिर से एक बार संशोधित दर गुरुवार को तय कर दी है. निजी लैब में अभी तक प्रति सैंपल 400 रुपये तक आरटीपीसीआर से जांच की दर तय थी.
साथ ही होम विजिट की राशि 100 रुपए किया गया है. सरकार ने आरएटी जांच की दर को भी संशोधित कर दिया है. अब इस जांच के लिए 150 रुपए की जगह 50 रुपए कर दिया गया है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर दी. स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण ने एक पत्र जारी किया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
राज्य सरकार ने आरटीपीसीआर जांच दर को संशोधित करते हुए 400 रुपये की जगह 300 रुपये कर दिया हैं, साथ ही होम विजिट की राशि 100 रुपये किया गया हैं, RAT जांच की दर को भी संशोधित कर 150 रुपये की जगह 50 रुपये कर दिया गया है।@HemantSorenJMM @SinghRPN pic.twitter.com/NxLzwwUTFh
— Banna Gupta (@BannaGupta76) January 20, 2022
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संशोधित दर को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि घरों से सैंपल लेने पर अतिरिक्त 100 रुपये दर भी निर्धारित कर दी है. वहीं, अन्य जांच की निर्धारित दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके तहत रैपिड एंटीजन से जांच की दर 150 रुपये की जगह 50 रुपए कर दी गयी है. सभी प्राइवेट लैब संशोधित दर का प्रदर्शन अनिवार्य रूप से करेंगी. इन सभी निर्देशों का उल्लंघन करने वाली तथा निर्धारित दर से अधिक राशि लेने वाली लैब के विरुद्ध झारखंड राज्य एपिडेमिक डिजीज (कोविड) रेगुलेशन-2020 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : शाहनवाज
झारखंड में सामने आये कोरोना के 622 नये मामले, दो मरीजों की हुई मौत