Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

कोडरमा में लगाया गया धारा 144, सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

फ्लैग मार्च निकाल प्रशासन ने दिया संदेश

कोडरमा : सोशल मीडिया पर भड़काऊ और हिंसक संदेशों का प्रचार और प्रसार रोकने के लिए आज कोडरमा में फ्लैग मार्च निकाला गया. वहीं पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है. एसडीओ मनीष कुमार और एसडीपीओ अशोक कुमार की अगुवाई में झुमरीतिलैया शहर और कोडरमा में फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे.

flag march1 22Scope News

इसके अलावा लोगों से माईकिंग के जरिए सोशल मीडिया पर आने वाले संदेशों को फॉरवर्ड नहीं करने की हिदायत दी गई. इसके अलावे बरही में रूपेश कुमार पांडेय की मौत के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए कोडरमा जिले में भी आज से धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके तहत किसी तरह के जुलूस और रैली पर पाबंदी लगा दी गई है.

flag march12 22Scope News

एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन नजर रखे हुए हैं और अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर आज से जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है. मौके पर मौजूद एसडीपीओ अशोक कुमार ने कहा कि कई लोगों को सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश फॉरवर्ड करने के आरोप में थाने में बुलाकर हिदायत दी गई है और ऐसे लोगों से बॉड भरवाया गया है. उन्होंने कहा कि कोडरमा पुलिस सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है.

रिपोर्ट: अमित

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe