Nalanda-सरमेरा थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव में एक आंगन से कंकाल से सनसनी मच गयी है. कंकाल देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी गयी है. लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. सरमेरा थाना पुलिस ने कंकाल को निकाल कर फोरेंसिक जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.
थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि नरकंकाल नीरो मांझी के घर के आंगन से बरामद किया गया है. घर का पूरा परिवार दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है. घर में काफी दिनों से ताला हुआ था. जब परिवार के सदस्य शनिवार को गांव आकर दरवाजा खोला तब घर में काफी बदबू फैला हुआ था. शक होने पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आंगन की खुदाई किया, जिसके बाद सड़ा गला नरकंकाल मिला. फोरेंसिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह कंकाल किसका है. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है.
रिपोर्ट- रजनीश आंनद