बेतिया : नगर थाना के एएसआई को निगरानी की टीम ने एक लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. बता दें कि सोमवार की देर शाम अताउल्लाह नट को निगरानी की टीम ने थाना परिसर स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार एएसआई पर आरोप है कि केस में मदद करने के नाम पर एएसआई ने दो लाख रुपये की मांग की थी. अपने सरकारी आवास में एक लाख रुपया ले रहे थे तभी निगरानी की टीम ने उन्हें दबोच लिया. निगरानी डीएसपी एसके महुवार ने बताया कि जमीनी विवाद में चर्च रोड़ निवासी पीटर इग्नेशिश से केस में मदद करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी. जिसको लेकर पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी में की. शिकायत का सत्यापन करने पर मामला सत्य पाया गया. जिसके बाद निगरानी की टीम ने एएसआई को रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
रिपोर्ट : शक्ति
https://22scope.com/entertainment/chhota-bheem-will-be-able-to-play-on-geogames/
https://22scope.com/business/gst-collection-in-april-gst-broke-all-the-records-amidst-inflation/
https://22scope.com/travel/indian-railway-blow-youth-preparing-job-now-posts-not-be-reinstated/
https://22scope.com/jharkhand/school-timings-changed-again-in-the-state-now-studies-will-be-held-till-so-many-hours/
https://22scope.com/jharkhand/jharkhand-lohardaga-indian-help-society-organized-all-religion-eid-meeting-ceremony-brotherhood-among-themselves-is-our-message/