Thursday, July 31, 2025

Related Posts

हाथों में तिरंगा लेकर टाना भगतों ने लातेहार, समाहरणालय में लगाया ताला

It is unconstitutional to hold Panchayat elections in the fifth schedule areas

Latehar-Panchayat elections in the fifth schedule areas-टाना भगतों ने पांचवी अनुसूची का हवाला देते हुए पंचायत

चुनाव रद्द करने की मांग की है.

हजारों की संख्या में हाथों में तिरंगा लिए टाना भगतों ने लातेहार, समाहरणालय पर जोरदार प्रर्दशन किया है.

बताया जा रहा है कि समाहरणालय पहुंचते ही टाना भगतों ने घन्टी बजानी शुरु कर दी.

उसके बाद समाहरणालय कार्यालय में कार्यरत सारे कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाल कर ताला लगा दिया.

पंचायती राज विभाग ने संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया है 

टाना भगत संघ के परमेश्वर भगत ने बताया कि इस मामले में कई बार सरकार से पांचवी अनुसूची का पालन करने और उसी

के अनुरुप शासन की नीतियां बनाने की मांग की जाती रही है,  लेकिन टाना भगतों की बात नहीं सुनी जा रही.

भारतीय संविधान के अनुसार छोटानागपुर को विशेषाधिकार प्राप्त है. यह पूरा एरिया पांचवी अनुसूची में आता है और उसके

प्रावधानों के तहत ही शासित होता है.

यहां पंचायत चुनाव करवाना असंवैधानिक है. पंचायत राज विभाग ने संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंधन किया है.

जनजातीय प्रथाओं से शासित होगा यह इलाका, यही है संवैधानिक व्यवस्था 

परमेश्वर भगत ने कहा कि संविधान के अनुसार पांचवी अनुसूची वाले क्षेत्रों में शासन व्यवस्था पर नियंत्रण जनजातियों के हाथों में होता है. यही संवैधानिक व्यवस्था है.

जनजातीय प्रथाओं से ही इस इलाके पर शासन होगा. लेकिन नियमों की उपेक्षा कर सरकार पंचायत चुनाव करवाने पर अड़ी है.

जेएमएम विधायक बैधनाथ राम और टाना भगतों के बीच हुई तीखी नोकझोंक 

मामले की जानकारी के बाद टाना भगतों से वार्ता करने पहुंचे जेएमएम विधायक बैधनाथ राम और टाना भगतो के बीच तीखी नोकझोंक हो गयी.अभी भी टाना भगत अपनी मांग पर अड़े हैं, कर्मी बाहर खड़ें है.

गौरतलब है कि टाना भगत अपनी मांग को लेकर हमेशा से ही उग्र आंदोलन करते रहे हैं.

अक्सर मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन धरने पर भी बैठ जाते है.

देखना होगा कि इस बार इसका क्या समाधान निकलता है.

रिपोर्ट-गोपी

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe