बिहार के मजदूरों पर कश्मीर में आंतकवादी हमला
Bagaha-कश्मीर में आंतकवादी हमलारोजी- रोजी की तलाश में कश्मीर गए पिता पुत्र आंतकवादियों की गोली का शिकार. दोनों गंभीर रुप से जख्मी बताएं जा रहे हैं. पिता पुत्र की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र का सिकत्तौर गांव निवासी 46 वर्षीय जोखू चौधरी और 23 वर्षीय पुत्र पतलेश्चर चौधरी के रूप में हुई है.
परिजनों के मुताबिक 7 मार्च को गांव के लगभग 100 लोग कश्मीर कमाने गए थे, जिसमें ये पिता-पुत्र भी शामिल थे.
साथ में काम करने गए लोगों से सूचना मिली कि दोनों पिता-पुत्र को गोली लगी है.
जैसे ही घटना की जानकारी लोगो तक पहुंची वैसे ही पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल बन गया.
इधर जोखू चौधरी की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. प्राप्त जानकारी अनुसार परिजनों ने मोबाईल से बात की है.
बाकी लोग घर के अंदर खुद को सुरक्षित करके बैठे हैं.
70 लोग रोजी रोटी की तलाश में कश्मीर पहुचे
आपको बता दें कि उस गाव के लगभग 70 लोग रोजी रोटी की तलाश में कश्मीर के पुलवामा गए हुए हैं.
जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली सभी लोग अपना काम काज छोड़ अपने परिजनों की खैरियत जानने के लिए मोबाईल पर लग गए.
आपको बतादें की पुलवामा के लिजोरा इलाके में आतंकवादियों ने दो मजदूर को गोली मारी दोनों घायल अवस्था में पुलवामा जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
घटना पर मुख्यमंत्री ने भी जताया दुख
कश्मीर में बिहारी कामगारों पर हुए गोलीबारी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दुख जताया है और अधिकारियो को निर्देश दिया कि जो घायल हैं उनकी समुचित देख-भाल की व्यवस्था की जाये.
रिपोर्ट : अनिल कुमार (बघा)