Patna-गर्दनीबाग पुलिस ने आईजीआईएमएस में पदस्थापित एक डॉक्टर को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. चिकित्सक की पहचान पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भरत भूषण के रुप में हुई है.
बताया जा रहा है कि गर्दनीबाग थाने की पुलिस शराब के नशे में एक व्यक्ति द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार किया, बाद में जानकारी मिली कि आरोपी पेट रोग विशेषज्ञ है. जांच रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि भी हो गयी. अब शराबबंदी के नियमों के तहत जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.