जलती चिता से महिला का शव निकाला, जानें क्या है पूरा मामला

छपरा : सदर अस्पताल छपरा में उस समय अचानक खलबली मच गई जब एक विवाहिता की अधजले शव को उसके परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. दरअसल खैरा थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी जयप्रकाश साह की विवाहित पुत्री आरती देवी के शव को उसके घरवालों द्वारा रिविलगंज के सेमरिया श्मशान घाट चिता से उठाकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया गया.

घटना के संबंध में मृत महिला के परिजनों ने बताया कि आरती की शादी तीन वर्ष पूर्व मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नरहारपुर गांव निवासी कौलेश साह के पुत्र धर्मेंद्र साह से हुई थी. शादी के बाद से आपसी विवाद होते रहे, लेकिन हमलोग चुप रहते थे. वहीं बीते सोमवार को शाम में सूचना मिली की गैस सिलेंडर फटने से मेरी बेटी झुलस गई है जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने कहा कि हमलोग जब वहां पहुंचे तो मेरी बेटी बेहोश पड़ी थी. वहीं देर रात उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई. हमलोगों को शक हुआ. उसके बाद हम लोग उसके ससुराल पहुंचे जहां की स्थिति देख सभी लोग दंग रह गए. वहां गैस सिलेंडर फटने की बात सामने आई ही नहीं. जबकि जले हुए कपड़े और केरोसिन की महक पूरे घर में फैली थी.

इसकी सूचना हमलोग पुलिस को देने की बात कर ही रहे थे तब तक ससुराल के लोग बिना बताए शव को जलाने के लिए रिवीलगंज श्मशान घाट लेकर चले गए. जहां शव को जलाने की तैयारी की जा रही थी. इसकी सूचना हमने रिविलगंज पुलिस को दी. मौके पर पुलिस की मदद से हमलोग शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. वहीं नरहरपुर के जनप्रतिनिधियों द्वारा दवाब दिया जा रहा है कि आपलोग शव का पोस्टमार्टम करा कर गलत कर रहे हैं. कुछ नहीं मिलेगा. परिजनों ने आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम नहीं करने का दबाव भी बनाया जा रहा था.

वहीं ससुराल पक्ष के मृतक आरती के पति धर्मेंद्र ने कहा कि घटना के समय वो घर पर नहीं थे. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही फौरन घर पहुंचा और तुरंत हमलोग अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान आरती की मौत हो गई. स्वास्थ्यकर्मियों के कहने पर वे पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को जलाने ले गए. जबकि आरती के अन्य रिश्तेदारों को खबर दी गई थी. मेरे और मेरे परिवार पर लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार है. हालांकि इस मामले में देर शाम तक किसी भी पक्ष के द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी.

रिपोर्ट : रणजीत

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + nineteen =