नालंदा में सड़क पर दौड़ी ‘मौत’, उजड़ गया सुहाग

नालंदा : नालंदा में सड़क पर दौड़ी ‘मौत’, उजड़ गया सुहाग- सोहसराय थाना क्षेत्र के

कखडा मोड़ के समीप एनएच 20 पर रविवार की सुबह

हाइवा से कुचलकर बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई.

जबकि, उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

महिला के सामने उनके पति की बेहद दर्दनाक मौत हुई.

इस घटना में शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए.

घटना के बाद आक्रोशितों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया.

घटना के बाद चालक हाइवा छोड़ कर फरार हो गया.

मृतक दीपनगर थाना क्षेत्र के उमेदनगर गांव निवासी स्व. भगीरथ महतो के 55 वर्षीय पुत्र लालधारी प्रसाद है. वहीं 50 वर्षीया गीता देवी की हालत गम्भीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस प्रावधान के तहत मुआवजा व कार्रवाई का आश्वासन दे लोगों को शांत कराया. किसी तरह शव के टुकड़ों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

मृतक के पुत्र विनय कुमार ने बताया कि माता-पिता आंख का इलाज कराने नूरसराय जा रहे थे. कुछ देर बाद उन्हें पिता की मौत की खबर मिली. घटना से गुस्साए लोगों ने मुआवजा व चालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए एनएच 20 पर जाम लगा दिया. हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दे मामले को शांत कराया. इसके बाद एनएच पर यातायात सुचारू हो सका. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि वाहन जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

रिपोर्ट: रजनीश

रामनवमी में हिंसा मामले पर पुलिसिया कार्रवाई से माले असंतुष्ट

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =