कटिहार : मनिहारी के दियारा इलाके में बुधवार को किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा कि आपसी वर्चस्व की लड़ाई में घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के पीछे भी पुराना विवाद बताया जा रहा है. मृतक किसान संजय यादव के भाई ने बताया कि कुछ लोग दियारा इलाके में उनके जमीन पर घास काट रहे थे. उनके भाई भी वहां मौजूद थे. इसी दरम्यान अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के विरोध में शाम छह बजे मनिहारी-कटिहार मुख्य सड़क पर आम्बेडकर चौक पर शव को रखकर ढ़ाई घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम रहने के कारण आवागमन बाधित हो गया. सीओ राजेश रंजन, इंस्पेक्टर इरशाद आलम द्वारा काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर मामला को शांत कर जाम हटाया गया. पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गोलीबारी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. मालूम हो कि दो पक्षों के बीच दियारा क्षेत्र की बीस-पच्चीस बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस घटना को उसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. पिछले माह गोली मारकर दियारा में दो किसानों की हत्या हुई थी.
रिपोर्ट : श्याम