जामताड़ा: करमाटांड़ कुरूवा के मुख्य सड़क पर दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार थे घायलों में सभी करमाटांड़ थाना क्षेत्र के गढ़वाली गांव से अपने घर देवघर हरिहरपुर जा रहे थे। इसी क्रम में खराब सड़क के कारण बाइक असंतुलित हो गई और तीनों घायल हो गए , लेकिन घायल करीब एक घंटे तक सड़क के किनारे तड़पते रहे।
स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई भी एक घंटे तक नहीं पहुंचा। जिसके बाद ग्रामीणों ने घायलों को खुद से अस्पताल पहुंचाया। आक्रोशित लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगरूडिह पहुंचकर जमकर हंगामा किया। करीब एक घंटे तक लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के SNMMCH रेफर कर दिया।