गर्मी के पारे की तरह बढ़ रहा पेट्रोल-डीजल के दाम, महंगाई की मार से जनता हलकान

रांची : गर्मी के पारे की तरह बढ़ रहा पेट्रोल-डीजल के दाम, महंगाई की मार से जनता हलकान- झारखंड

सहित पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की वृद्धि लगातार जारी है.

हालांकि सात दिनों की तेजी के बाद नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानि कि

1 अप्रैल को कोई वृद्धि देखने को नहीं मिली है.

बता दें कि 137 दिन के विराम के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने

22 मार्च से ही तेल की कीमतों में वृद्धि करनी शुरू कर दी थी जो आज तक बदस्तूर जारी है.

लेकिन उसके दो दिन बाद 24 मार्च को

पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे और

आज यह दूसरी बार है कि इनके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सात दिन में पेट्रोल के दाम 6.52 रुपए बढ़े

राजधानी रांची की बात करें तो यहां पेट्रोल 105.04 रुपए प्रति लीटर मिल रही है. वहीं डीजल 98.26 रुपए प्रति लीटर बिक रही है. 30 मार्च को रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 82 और 84 पैसे की वृद्धि की गई थी. इस प्रकार मंगलवार से अब तक पेट्रोल कीमत में 6.52 रुपए और डीजल के मूल्य में 6.70 रुपए की वृद्धि हो गई है.

15 रुपए तक कीमतों में आ सकता है उछाल

बता दें कि 20 मार्च को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डालर प्रति बैरल पहुंचने के बाद तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए कीमत में 25 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी थी. इधर, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगभग 26 प्रतिशत तक की कमी आई है. भले ही आज पेट्रोल-डीजल के मूल्य अपरिवर्तित है. जानकारों का कहना है कि विगत पांच माह से घाटे में चल रही तेल कंपनियां अपने नुकसान की भरपाई के लिए कुछ समय तक थोड़ा-थोड़ा कर पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि करती रहेंगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी कुछ दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10-15 रुपये तक की वृद्धि हो सकती है.

रोज सुबह छह बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल के मूल्य हर रोज सुबह छह बजे तय होते हैं. विदेशी मुद्रा दरों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर पेट्रोल-डीजल के मूल्य प्रतिदिन तय किए जाते हैं. इंडियन आयल के अलावा भारत पेट्रोलियम एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर रोज सुबह छह बजे विभिन्न शहरों के पेट्रोल-डीजल के मूल्य तय कर जारी करते हैं.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + two =