Highlights
बाघमारा (धनबाद) : मकान में सो रहे लोगों को देर रात आयी आवाज, फिर जमींदोज हो गया घर- बाघमारा के
जोगता थाना अंतर्गत तेतुलमारी 22/12 बस्ती में देर रात अचानक भूधंसान के साथ एक घर का एक कमरा जमींदोज हो गया.
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि घर के सभी लोग सो रहे थे.
जब किसी तरह की आवाज आने लगी तो लोग घर छोड़कर बाहर निकल गए.
तभी घर का एक कमरा जो किचन था, जमींदोज हो गया.
साथ ही उसमें रखे समान, अनाज सहित सभी सामान जमींदोज हो गया.
घटना से घर के सभी सदस्य दहशत में है.
कई बार हो चुकी है घटना
बताते चलें कि इस बस्ती में इस तरह कि घटना कई बार हो चुका है. लेकिन जिम्मेदार स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा इस दिशा में राहत को लेकर न कोई पहल की गई है और न ही अभी तक इन ग्रामीणों को विस्थापित करने की कोई योजना बनी है. जबकि बस्ती के समीप ही बीसीसीएल एरिया-5 द्वारा हिलटॉप आउटसोर्सिंग माईन्स का संचालन भी शुरू कर दिया गया है. इसी बात को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग माईन्स को पूरी तरह बाधित कर दिया है.
प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
पीड़ित परिवार का हाल चाल लेने आये कांग्रेस नेता अशोक प्रकाश लाल ने कहा कि हमने पिछले घटनाओं में प्रबंधन के हित की सोचते हुए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर प्रबंधन का कार्य बाधित नहीं होने दिया. अब तो हद हो गयी है. क्योंकि जब बस्ती के सभी ग्रामीण स्वतः विस्थापित होने लिए सहमत हैं और बस्ती की परिस्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है. ऐसे में प्रबंधन को ग्रामीणों के लिए कोई ठोस पहल करनी चाहिए. प्रबंधन ऐसा न करके अपने उत्पादन पर ध्यान दे रही है. इस बार यह नहीं चलने देंगे. जब तक ग्रामीणों का विस्थापन नहीं होगा तब तक उत्पादन नहीं होने देंगे.
रिपोर्ट: सुरजदेव मांझी