Advertisment
Tuesday, October 7, 2025

Latest News

Related Posts

पति- पत्नी विवाद में पिट गयें वकील साहब

सिविल कोर्ट परिसर में वकील की पिटाई 

Dhanbad पिट गयें वकील साहब – दामपत्य विवाद में समझौता करवाने कोर्ट परिसर पहुंचे एक युवक

ने सिविल कोर्ट परिसर में ही वकील की धुनाई कर दी. इसके साथ ही कोर्ट परिसर में कोहराम मच गया,

कई वकील उस आक्रोशित युवक से अधिवक्ता महेन्द्र गोप को बचाते नजर आएं.

बताया जा रहा है कि सतीश साव का अपनी पत्नी कृतिका के साथ दो माह से विवाद चल रहा है,

पत्नी उसको छोड़कर मायके चली गयी है, इस बीच कोर्ट में मामला दायर कर समाधान निकालने की कोशिश की गयी.

इसी सिलसिले में सतीश कोर्ट परिसर पहुंचा था. जहां उसका अपनी पत्नी के साथ गरमा-गरमा बहस हो गयी.

वकील महेन्द्र गोप ने युवक को समझाने की कोशिश की, जिसके बाद युवक और वकील के बीच ही बहस हो गयी,

बात इतनी बढ़ गयी कि युवक ने वकील महेन्द्र गोप की कोर्ट परिसर में ही धुनाई कर दी.

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

बार एसोसियशन ने की घटना की निंदा 

बार एसोसियशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय और महासचिव जितेंद्र कुमार ने इसे निंदनीय बताते हुए

कहा है कि आए दिन  वकीलों के उपर हमला हो रहा है. आरोपी  ने न सिर्फ वकील की पिटाई की

है बल्कि न्यायीक कार्य में भी हस्तक्षेप किया है.

बता दें कि इन दिनों स्पेशल मेडिएशन ड्राइव चलाकर दाम्पत्य जीवन से संबंधित विभिन्न विवादों

का निपटारा करवाया जा रहा है.  पती और पत्नी के बीच सुलह करवाया जा रहा है.

आज इसी दौरान अधिवक्ता महेन्द्र गोप की पिटाई कर दी गई.

रिपोर्ट- राजकुमार   

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe